

दसाई। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ निधि संग्रह अभियान के तहत मंगलवार को नगर में निधि संग्रह कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान इच्छा पूर्ण हनुमान मन्दिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसका समापन नीम चौक पर किया गया। जहाॅ 14 जनवरी से 05 फरवरी तक चलाए जाने वाले निधि संग्रह अभियान की जानकारी महंत श्री जगदीशदासजी त्यागी ने दी। इस अवसर पर नगर के कई संगठन के लोग उपस्थित थे।