

राजगढ़। उच्च शिक्षा विभाग मप्र द्वारा बैचमार्किंग गतिविधि 2020-21 के अन्तर्गत श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में विश्व-बैंक परियोजना के तहत फोकल पाईंट की उच्च स्तरीय ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानो के बेहतर विकास के लिए महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को अद्यतन करना है, तथा सर्वे कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करना एवं प्रशासन की निगरानी में बैचमार्क के लिए उपकरण विकसित करना है। बैठक में नैक करवाने के प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। बैठक में डाॅ.प्रमोद पण्डित क्षैत्रीय संचालक विश्व बैंक परियोजना गवर्नेसं बैचमार्किगं द्वारा महाविद्यालय में गुण्वत्ता सुधार हेतु कई बिंदुओं पर सारगर्भित नेैक सहित सारगर्भित तथा विस्तृत चर्चा की गई बैठक के दौरान फ्युचर प्लान, एक्षन प्लान पर भी जोर दिया गया तथा निकट भविष्य में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सहयोग से महाविद्यालय में विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए जाए ताकि नैक मूल्यांकन सुचारू रूप से हो सके। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा, विश्वबैंक परियोजना नोडल अधिकारी प्रो. सरिता जैन तथा समन्वयक डाॅ. सपना कासलीवाल उपस्थित थें।