अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – श्री राम मंदिर निधि संग्रहण को लेकर महाराणा प्रताप बस्ती की मोहल्ला बेठक संपन्न
राजगढ़। श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण को लेकर राजगढ़ खंड के महाराणा प्रताप बस्ती के ब्राम्हण मोहल्ले की बैठक कल शाम को संपन्न हुई। बैठक में मोहल्ले के प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचने की योजना बनाई। साथ ही निधि संग्रह मे कोई भी हिंदू परिवार इससे छूटे ना इसलिए मोहल्ले की समिति तैयार की गई। बेठक मे बतायागया की मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण होगा। 25 दिसंबर गीता जयंती के अवसर पर खंड में वाहन रैली का आयोजन हो रहा हैं। जिसमे प्रत्येक बस्ती से वाहन पहुंचे इस पर भी योजनाएं बनी। बैठक में बस्ती संयोजक अल्पेश मुरार, संजय छाजेड़, सह संयोजक सुजीत ठाकुर, राजेश मूणत व समाज के अन्य बंधु उपस्थित रहे।