सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुशासन शपथ दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। जिसमें डॉक्टर नौशाद अली नकवी द्वारा कर्मचारियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं व अन्य सभी कार्यक्रमो को अधिक पारदर्शी बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. नितिन जोशी, बीपीएम राजू गाड़रिया, बीईई संजय सिंगार, बीसीएम रेवा शंकर पाटीदार, शकील हुसैन सैयद, सोहन पाटीदार, गुलाब सिंह देवदा, लाल सिंह झनिया, शोभाराम मावी, रणजीत सिंह चौहान अमित वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
जनपद पंचायत सरदारपुर में भी सुशासन दिवस पर शपथ ली गई। इस दौरान जनपद सीईओ शेलेन्द्र सोलंकी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मोजूद थे।