अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – श्री राम मंदिर तीर्थ निधि संग्रहण अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा 28 को
राजगढ़। श्री राम मंदिर तीर्थ निधि संग्रहण अभियान के तहत जनजागरण हेतु विभिन्न आयोजन हिंदू समाज द्वारा किये जा रहें हैं। इसी के तहत राजगढ़ के निधि संग्रहण अभियान की महाराणा प्रताप बस्ती द्वारा 28 दिसंबर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सोमवार दोपहर 2 बजे से वीर तेजाजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर राजपूत समाज के श्री राधा कृष्ण शेषशायी मंदिर पहुचेगी। जहाँ भगवान राम की महाआरती के बाद यात्रा का समानप होगा। कलश यात्रा में समस्त हिंदू समाज को शामिल होने की अपील की गई।