रिंगनोद। पुलिस ने बाइक तथा किसानों के खेत से मोटर पंप चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि धार जिला पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र पाटीदार, सरदारपुर एसडीओपी एश्वर्य शास्त्री तथा सरदारपुर थाना प्रभारी प्रतीक राय के मार्गदर्शन में मोटर पंप चोरी तथा अपराधियों के धरपकड़ हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी के तहत पुलिस चौकी रिंगनोद अंतर्गत 25 दिसंबर को रिंगनोद-भोपावर रोड़ पर रात्रि गश्त के दौरान आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कि जा रही थी। इस दौरान बाईक से लखन पिता मुन्ना वसुनिया उम्र 22 वर्ष निवासी रिंगनोद मोटभाटा तथा रमेश पिता कैलाश उम्र 29 वर्ष जाति भील निवासी भोपावर आये। दोनो व्यक्तियों से वाहन के संबंध में दस्तावेजो का पुछने पर बाइक चौरी की होना पाया गया। जिसके बाद इनसे सख्ती से पुछताछ करने पर बाइक इंदौर तथा धार जिले, रिंगनोद चौकी क्षेत्र के आसपास खेतो से मोटर पंप तथा कृषि उपकरण चुराना बताया गया। उक्त आरोपीगण से कुल तीन बाइक, पानी की मोटर पंप एवं स्टार्टर जप्त कर आरोपीयों पर कार्रवाइ की गई। उक्त आरोपीयों को पकड़ने में रिंगनोद चौकी के प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल चौहान, आरक्षक भुवानसिंह डावर, आरक्षक रवि मौरे, आरक्षक योगेश निगवाल का सराहनीय योगदान रहा।
रिंगनोद – पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोरी तथा किसानों के खेतों से मोटर पंप चुराने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES