

राजगढ़। श्री राम मंदिर निधी संग्रह अभियान समिति के अंतर्गत ग्राम धुलेट में कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें गांव की अनेक महिलाएं व युवतियां सामिल हुई। कलश यात्रा का उद्देश्य श्री राम मंदिर निधि संग्रह में सभी की सहभागिता हो तथा हर घर का राम मंदिर के निर्माण में सहभागिता कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने की और अग्रसर हो। कलश यात्रा में समिति के सत्यनाराण वैष्णव विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री व समिति के सदस्य सामिल हुई। उन्होंने कहा कि हमे सबसे पहले मन की अयोध्या का निर्माण करना है और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो जहा सुखी हो और संप्पनशील यह राष्ट्र बने। समिति के वैष्णव ने यह भी बताया कि आगामी कार्यक्रम जैसे राम पालकी यात्रा, प्रभात फेरिया व जगह जगह सुंदरकांड का आयोजन हो। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी।