Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - जय श्रीराम के जयकारों के साथ 6 ग्रामों से निकली...

अमझेरा – जय श्रीराम के जयकारों के साथ 6 ग्रामों से निकली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ निधि समर्पण अभियान की वाहन रैली, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

विक्रम सिंह राठौर, अमझेरा। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधी अभियान के तहत अमझेेरा क्षेत्र के 6 ग्रामोे से वाहन रैली हिन्दु संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई जिसमें उत्साहित कार्यकर्ता अपने हाथो में भगवा ध्वज लेकर वाहनो के साथ श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के माध्यम से अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण का आव्हान किया गया।  वाहन रैली माही उद्गम तीर्थ स्थल ग्राम मिण्डा माही मंदिर परिसर से निकली जो ग्राम सुनेड़ी,ग्राम पाॅचपिपल्या,ग्राम चालनी व ग्राम राजपुरा होते हुए अमझेरा पहुंची जो सदर बाजार,भोई मोहल्ला,मनावर चैराहा,बस स्टेण्ड,श्रीराम चैक,तंबोली मोहल्ला,नृसिंह दरवाजा होते हुए श्री हरदमलाला हनुमान मंदिर पहुंची जहाॅ यात्रा का समापन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा रास्ते भर जय श्रीराम एवं राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की के नारे गुंजायमान किये गये तथा नगरजनों के द्वारा जगह-जगह रैेली का भव्य स्वागत किया गया।  सुरक्षा की दृष्टि से अमझेरा थाना प्रभारी रतनलाल मीणा दल-बल के साथ पुरे समय रैली के साथ मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!