

सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सोनोग्राफी सेंटर शुभारंभ हुआ। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी पनिका सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ बालिकाओं से फिता कटवा कर किया। जिसके बाद डॉ. पनिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, डिलीवरी वार्ड, लेबोरेट्री तथा एनआरसी का दोरा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी दौरान डॉ. पनिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीज व उनके साथ आने वाले परिजनों से भी चर्चा की। अब हर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी की जायेगी। इस दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि स्वस्थ्य केंद्र पर पिछले 4 दिनो से कोरोना जांच की रेपिट किट उपलब्ध नही हैं। जिस पर डॉ. पनिका ने सीबीएमओ से चर्चा कर जिले मे फोन लगाकर रेपिट किट उपलब्ध करवाने को कहा। इस दौरान सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा सहित अनेक डॉक्टर मौजूद थे।