

सरदारपुर। गुरुवार को धार से आए संयुक्त कलेक्टर बीएस कलेश ने सरदारपुर पहुंचकर एसडीएम का पदभार ग्रहण किया। 2 दिन पूर्व ही एसडीएम विजय राय का स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर धार से संयुक्त कलेक्टर बीएस कलेश को सरदारपुर एसडीएम बनाया गया। आज सुबह एसडीएम विजय राय ने श्री क्लेश को विधिवत चार्ज सौपा। जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने श्री कलेश से चर्चा की। चर्चा के दौरान नवागत एसडीएम ने बताया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से हल करना उनकी प्राथमिकता होगी। चर्चा के दौरान श्री क्लेश ने बताया कि अभी वे यहां पर नए आए हैं सबसे पहले वे यहां की भौगोलिक स्थिति को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को हल किया जाएगा। इस दौरान पत्रकार मुस्लिम शेख, मोहनलाल यादव, भवरसिंह सोनेर, सरदार पाटीदार, आरिफ शेख, खेमेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।