नरेन्द्र पँवार, दसाई। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित कृषि कानुन के विरोध में एंव कृषि अधिनियम का विरोध कर रहें किसानो के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा बुधवार को कुम्हारपाट से विशाल मशाल जूलुस निकाला गया। जिसका समापन नीम चैक पर किया गया। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल बालमुकुन्द्र पाटीदार, दिनेश बैरागी, मनोज पाटीदार,भरतलाल होटल, कनीराम परमार, मनोज पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार पाटीदार, जगदीश चौधरी, विष्णु चौधरी,पवन पाटीदार,ईशवर पाटीदार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मशाल जूलुस में बडी मात्रा में किसान के अलावा काग्रेस के कार्यक्रर्तागण उपस्थित थे। जूलूस के दौरान किसान कानुन वापस लो सहित कई नारे लगाये जा रहे थे। जूलुस में वाहनो की संख्या भी बडी मात्रा में पीछे चल रही थी।
दसाई – कृषि कानून के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल यात्रा, विधायक ग्रेवाल सहित अन्य रहे मौजूद
RELATED ARTICLES