रिंगनोद। समीप ग्राम नयापुरा- पोशिया में रविवार रात को विश्व शांति हेतु कबीर भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन में रतनपुरा से आए कबीर भजन गायक धन्नालाल भगत एवं उनकी टीम द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि अपने रहन सहन में सुधार करे तथा खानपान में मांस एवं मदिरा का त्याग करें। इस दौरान बड़ी संख्या में कबीर भजन सुनने के लिए ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन में महेंद्र मावी, मंगूसिंह मावी, पांगलिया मावी, सदनसिह बामनिया, गोबरिया मावी, तोलसिह मावी, नंदराम मेडा, राहुल मावी, दीपक मावी, जोशी मावी, इंदरसिंह मावी आदि ने व्यवस्था संभाली।
रिंगनोद – विश्व शांति हेतु हुआ कबीर भजन संध्या का आयोजन
RELATED ARTICLES