रिंगनोद – 12 जनवरी को होने वाले युवा महाकुंभ के तहत गुमानपुरा के युवाओं की बैठक संपन्न
रिंगनोद। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ निधि संग्रहण अभियान के तहत 12 जनवरी को रिंगनोद में समर्थ युवा महाकुंभ का आयोजन होना होगा। जिसको लेकर रविवार रात्रि में गुमानपुरा के युवाओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में देवेंद्र सतपुड़ा ने उपस्थित युवाओं से कहा कि भारत को अखण्ड एवं विश्वगुरु बनाने का सपना तब ही साकार होगा जब देश के करोड़ो युवाओं का साथ मिलेगा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान जारी है जिसमे सभी युवाओं की सहभागिता से ही यह अभियान पूर्ण होगा। इसी के तहत रिंगनोद में युवा महाकुंभ का आयोजन हो रहा हैं। जिसमे सभी युवा बड़ी संख्या में शामिल हो तथा आयोजन को सफल बनाए। इस दौरान अभियान के मंडल प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा, कन्हैया पडियार आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मंडल प्रचार प्रमुख कृष्णा चौधरी ने दी।