

राजगढ़। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान में स्वर्गीय शांतिलाल सोलंकी की धर्म पत्नी मीराबाई एवं उनके पुत्र रवि सोलंकी, कवि सोलंकी धुलेट द्वारा अपने स्वर्गीय पूज्य पिताजी शांतिलाल जी सोलंकी की पूण्य स्मृति में 10 हजार रुपये का चेक राम मंदिर निर्माण हेतु विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, इंदौर धार विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख उमेश पाराशर , जिला सह मंत्री हरिओम श्री माली (अभियान खंड संयोजक), जिला उपाधयक्ष धर्म प्रचार विभाग सत्य नारायण वैष्णव, जिला अखाडा प्रमुख मोनू सोलंकी, प्रखंड मंत्री दिलीप पटेल, प्रखंड टोली से लोकेंद्र पाण्डे, राहुल मंडवाल, विकाश श्रीमाली की मौजूदगी में भेट किये गये।