राजगढ़। ग्राम रतनपुरा की रहवासी तमन्ना लक्ष्मण चौधरी का चयन अंडर-19 संभागीय बालिका टीम में चयन हुआ है। तमन्ना चौधरी पिछले 4 वर्षो से राजगढ़ नगर की डिसेंट स्पोर्ट्स अकादमी पर यूनुस शेख की कोचिंग में अभ्यास कर रही थी। तमन्ना ने इंदौर में होने वाले ए ग्रैड के मैचों में RBCF क्लब की ओर से खेलकर शानदार प्रदर्शन किया एवं संभागीय टीम में अपनी जगह बनाई। तमन्ना इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करती है तो मध्य प्रदेश टीम के लिए चयनित होगी। तमन्ना के चयन पर संस्था के जिलाध्यक्ष सचिंन बाफना, उपाध्यक्ष डॉ नंदन वैद्य, कोषाध्यक्ष इरशाद बागवान, संरक्षक धन्नालाल बर्फा एवं सदस्य राकेश काग, रमेश चौयल, सादिक कुरेशी, मोहन चौयल, जयसूर्या चौधरी , कुंदन मादर, रोहित सोलंकी ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। उक्त जानकारी संस्था जिला अध्यक्ष सचिन बाफना ने दी।
राजगढ़ – तमन्ना चौधरी का संभागीय अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में हुआ चयन
RELATED ARTICLES