राजगढ़। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ निधि संग्रहण अभियान के तहत बुधवार को राजगढ़ नगर में विभिन्न जगह श्रीराम पालकी यात्रा निकाली गई। बुधवार को श्री माताजी मंदिर से रामपालकी यात्रा निकली जो प्रमुख मार्ग से होकर पुनः माताजी मंदिर पहुँची। यहाँ यात्रा के समापन पर महाआरती के बाद राजगढ़ के कॉलोनाइजर लक्ष्मण मांगीलाल डामेचा परिवार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ हेतु 1 लाख 8 हजार रुपये की राशि दान दी गई। इस राशि का चेक लक्ष्मण डामेचा के पिता मांगीलाल डामेचा के हाथों धार विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, विभाग सेवा प्रमुख लक्ष्मण सोलंकी तथा अभियान के खंड संयोजक हरिओम श्रीमाली को भेट किया गया। इस दौरान माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, खंड कार्यवाह भूपेंद्र राठौर, नगर विस्तारक कृष्णा सेंदल, नगर कार्यवाह सुजीत ठाकुर आदि मौजूद रहें। उक्त जानकारी राजगढ़ नगर प्रचार प्रसार प्रमुख कमलेश चौहान ने दी।