

नरेन्द्र पँवार, दसाई। मेहनत करने पर सफलता अपने आप मिलती हैं। दसाई के किसानो के बच्चों ने यहा पर मेहनकर जैविक खाद् बनाकर सहरानीय कार्य किया हैं। निश्चित ही आने वाले दिनों इनकी मेहनत रंग लायेगी उक्त बाते शनिवार को सर्वोत्कर्ष फार्मर प्रोडयुसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा आयोजित कृषक संगोष्टी के दौरान कलेक्टर आलोक सिह ने कही। उक्त कार्यक्रम केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने के उद्देश्य से देश भर में गठीत किये जारहे दस हजार फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के तहत किसानों को प्रोत्साहन करने के उददेश्य से प्रायोजित किया गया था। इन एफपीओं के समस्त संचालक किसान होकर किसानों की उन्नति के लिये कार्य कर रहे है। क्षेत्र में गठीत इस संगठन को प्रोत्साहित कर आगे बढाने के लिये जिला कलेक्टर धार ने शनिवार को दौरा कर कंपनी का जायजा लिया। कलेक्टर ने इस फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के कार्यो की सराहना करते हुवे। इसे और अधिक संवंर्धित करने के लिये षासन की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया कंपनी के द्वारा जैविक खाद प्रशसंस्करण, बीज संवर्धन, दूग्ध उत्पादन संवर्धन सहित किसानों के विकास के कार्यो पर सहकारित के आधार पर किया जावेगा।