दसाई। मानव सेवा को परम धर्म मानकर रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन टीम दसाई द्वारा नगर में तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन 10 जनवरी रविवार को किया जा रहा है। रक्त मित्र टीम द्वारा बताया गया कि रक्त संस्था द्वारा रक्त को मानव सेवा व धार जिले के थैलेसिमिया एवं सिकलसेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीडीत बच्चों को आजीवन रक्त पूर्ति हेतू बच्चों के उपचार हेतू भेजा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार, डाॅ.संजय भण्डारी महामारी नियंत्रण जिला अधिकारी,डाॅ आरएल पाटीदार रिटायर्ड मेडिकल आॅफिसर दसाई, रतनलाल मीणा थाना प्रभारी अमझेरा, प्रंशात पाल चौकी प्रभारी, डाॅ.नरेन्द्र मिश्रा मेडिकल आॅफिसर दसाई रहेगे।
दसाई – रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कल
RELATED ARTICLES