

राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग मार्ग बीती रात लूट की वारदात हुई हैं। राजमार्ग पर दत्तीगांव के निकट रिंगनोद निवासी एक परिवार से अज्ञात बदमाशो ने लुट की वारदात को अंजाम दिया। रिंगनोद निवासी राजेश सिर्वी बीती रात पावागढ़ से दर्शन कर अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से आ रहा थे। तभी दत्तीगांव के नजदीक रात्रि मे 10:30 बजे बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश बताया की वह अपनी पत्नी संगीता, साला पवन सिर्वी, साडु राकेश सिर्वी, साली रेखा सिर्वी, रचिता सिर्वी व ड्रायवर मनोज अपनी आर्टीका कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूडी 4720 से पावागढ से वापस अपने घर रिगनोद आ रहे थे कि इन्दौर अहमदाबाद मार्ग पर ग्राम दतिगांव व बेवटा के बीच कार का टायर पंचर होने से टायर बदल रहे थे। तभी अज्ञात 3-4 व्यक्ति आये व फरियादी को डंडे से मारपीट कर दाहिने कान, पवन को पत्थर से पैर के टकने, व राकेश को बाये पैर की उंगली मे चोट पहुचाई व फरियादी के पर्स मे रखे नगदी 12 हजार रुपये नगदी एक ओपो कंपनी का मोबाईल व फरियादी की पत्नी के कान के टाप्स व मंगल सुत्र तथा रेखा का मंगलसुत्र छीनकर ले गये। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 394 में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशो ने फरियादी से कुल मश्रुका की किमत लगभग 70 से 80 हजार रुपये की लूट कि वारदात को अंजाम दिया है।