Homeचेतक टाइम्सदसाई - रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

दसाई – रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

नरेन्द्र पँवार, दसाई। रक्तदान से बडा कोई दान नही होता हैं। आपके द्वारा दिया गया रक्तदान कई की जिदंगी बचाता हैं। यदी हम रक्त देने लायक हैं तो अवश्य ही मानव सेवा परम धर्म मानकर  रक्त का दान करना चाहिये । उक्त विचार रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिला ब्लड बैक अधिकारी अनिल वर्मा ने रक्त मित्र इडिया फाउंडेशन  टीम द्वारा आयोजित रक्त शिविर के दौरान कहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, विशेष अतिथि महामारी नियंत्रण जिला अधिकारी डॉ.संजय भण्डारी, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, रिडायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ.आरएल पाटीदार, मेडिकल ऑफिसर डॉ.नरेन्द्र मिश्रा, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल थे।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियो द्वारा सरस्वती मां के पूजा-अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम में रक्तदान देने वाले युवा वर्ग की सुबह से ही भीड जमा रही। लगभग 111 से अधिक रक्तदाताओ ने अपने रक्तदान किया। समिति के सदस्यगण ने बताया कि  नगर में तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाताओ द्वारा दान किया गया रक्त संस्था द्वारा सम्पूर्ण मानव सेवा व धार जिले के थैलिसिमिया एवं सिकलसेल एनीमिया जैसी गभींर बीमारी से पीडीत बच्चों को आजीवन रक्त पूर्ति हेतू बच्चों के उपयोग  में लिया जावेगा। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले को प्रमाण पत्र का वितरण भी अतिथियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र पाटीदार ने किया एवं आभार फाउंडेशन के सोहन पटेल ने व्यक्त किया। आयोजन में विरेन्द्र पाटीदार, सुनिल पलवावाला, भरतलाल पाटीदार, निलेश पाटीदार, रवि पाटीदार, मयूर डोडिया सहित अनेक लोगो का सहरानीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!