Homeचेतक टाइम्सधुलेट - राजमार्ग पर संकिर्ण पुलिया के पास हुआ हादसा, 2 घंटे...

धुलेट – राजमार्ग पर संकिर्ण पुलिया के पास हुआ हादसा, 2 घंटे तक लगा रहा 3 किलोमीटर लंबा जाम

विनोद सिर्वी धुलेट। शनिवार को रात्रि 10 बजे सुबह इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग धुलेट में संकिर्ण पुलिया के पास पिकअप वाहन क्रमांक जिजे 19 एक्स 6034 अपने आगे चल रहे ट्रक में घुस गया। जिससे पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।वाहन चालक सुभाष जाट सूरत ने बताया कि इंदौर से सूरत की ओर जा रहा था रात में कोहरे की वजह से आगे कुछ दिखाई नहीं दिया जिससे वाहन असंतुलित होकर ट्रक के पीछे की साइड घुस गया घटना में वाहन चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त वाहन रोड पर होने से व सुबह वाहनों का आवागमन अधिक होने से जाम लग गया। जाम रविवार सुबह करीब 8:00 बजे से 10:00 बजे तक लगा रहा। 2 घंटे के जाम से करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने का मुख्य कारण टू लाइन पर क्षतिग्रस्त वाहन का खड़े रहना तथा संकीर्ण पुलिया पर दो वाहन आमने सामने आ जाने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस हफ्ते में करीब 4 बार जाम लग चुका है। धुलेट निवासी संतोष पवार ने बताया कि अधूरे पड़े नेशनल हाईवे पर दोनों साइड झाड़ियां पनप रही है। रास्ता सकरा होने से आए दिन जाम लग जाता है। यदि कोई वाहन रोड पर पंचर भी हो जाता है। तो पंचर को सुधारने मैं भी जाम लग जाता है। वहीं ग्रामीण मोहनलाल चोयल ने बताया कि जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए आए दिन जाम लग रहा है हजारों यात्री जाम में फंसे रहते हैं। परंतु रोड निर्माण कंपनी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है अभी  रोड के मेंटेनेंस का ठेका जिस कंपनी को दिया है। उसने रोड पर पैच वर्क किया है। परंतु साइट सोल्डर नहीं भरे हैं जिससे आए दिन यात्री चोटिल हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!