सरदारपुर – तहसील में उद्योग स्थापन्ना को लेकर उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की बैठक सम्पन्न
सरदारपुर। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार तहसील सरदारपुर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की संभावना हेतु उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की बैठक कल जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में बताया कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक तहसील में दो औद्योगिक भूमि का चयन किया जाना है। बैठक में उपस्थित 30 उद्योगपतियों में से 15 ने उद्योग स्थापना हेतु सहमति दी गई। बैठक में एमएसएमई इकाइयों की स्थापना हेतु एमएसएमई प्रमोशन शीम एवं पीएमईजीपी योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम बीएस कलेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शैलेन्द्र शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र डाॅ. ओपी बोरीवाल उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि उपस्थित उद्योगपतियों द्वारा उद्योग स्थापना हेतु 22 जनवरी को भूमि स्थल का निरीक्षण किया जाएगा इसके साथ ही बैठक भी रखी गई है। जो व्यक्ति उद्योग स्थापित करना चाहते है और उन्हे भूमि की आवष्यकता है तो वे अपने प्रस्ताव के साथ इस बैठक में उपस्थित रहे।