चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
राजगढ़ – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ निधि समर्पण अभियान के तहत ग्राम सोनगढ़ मे निकली कलश यात्रा
राजगढ़। समीप ग्राम सोनगढ़ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ निधि समर्पण अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन मे मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लिया। आयोजन मे मातृशक्ति सिर पर कलश उठाए चल रही थी। वही युवा हाथो मे भगवा ध्वज थाने नारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता सुभाष कुमावत एवं कृष्णा तेजस्वी ने आयोजन को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरुण कुमावत बजरंग दल खंड मंत्री ने किया। इस दौरान केदार कुमावत, रोहित चोयल, रामकिशन कुमावत, राम रतन कुमावत, दिनेश कुमावत, गोपाल चोयल, अभिषेक श्रीवास्तव, कैलाश जलवाल, रामेश्वर कोदीवाल आदि का योगदान रहा।