सारंगी। श्री राम मंदिर जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत सारंगी नगर में भव्य श्री राम शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पाटीदार धर्मशाला में जाकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हुई। यात्रा का अनेक मार्गो में भव्य स्वागत हुआ। हर घर से पुष्प वर्षा हो रही थी एवं माताएं बहने सिर पर कलश लेकर गरबा रास करते हुए तथा युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर डीजे पर श्री राम जी की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा में पूरे नगर के हिंदू समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों से लेकर माता बहनों युवा एवं बुजुर्गों में काफी उत्साह था। सभा में मंचासीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह कैलाश मालीवाड़ देवली, भील समाज के संत जितेंद्रनंद महाराज, पाटीदार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता पेटलावद गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य शर्माजी, पेटलावद खंड के खंड कार्यवाह जगदीश निनामा एवं सचिन पाटीदार, अभिषेक पाटीदार एवं सभी समाजों के समाज प्रमुख मंच पर उपस्थित थे। सभा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड सह कार्यवाह शुभम पवार पेटलावद ने राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सारंगी नगर के हिंदू वीर अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वही पुलिस चौकी प्रभारी अशोक बघेल अपने दल बल के साथ पूरे नगर में पूरी यात्रा के साथ रहे। पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।