

राजोद। वरदान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चतुर्थ ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला दीपक इलेवन और बदनावर के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले मे बदनावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जिसमें दिपक इलेवन ने 6 ओवर में 96 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें रोहन जाट ने 60 रन व दिपक धाकड़ ने 30 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करते हुए बदनावर ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। इस तरह दिपक इलेवन ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। जिसका प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए जीवन धाकड़ व दशरथ धाकड़ आन्दखेडी द्वारा विजेता टीम को दिया गया। वहीं उप विजेता टीम बदनावर को 11 हजार रुपए का पुरस्कार संरपच ग्राम पंचायत नंदलाई कान्जी औसारी द्वारा दिया गया। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा क्रिकेटर नंदलाई पहुंचे थे।