MP NEWS : बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि पर कोई कसर बाकी नहीं रखें – ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए हर संभव प्रयास करें। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर गुरुवार को इंदौर दौरे पर थे। उन्होने ग्रेटर ब्रजेश्वरी, विष्णुपुरी, आनंद कालोनी, महालक्ष्मीनगर, आदि क्षेत्रों में पहुंचकर उपभोक्ताओं से चर्चा की। विष्णुपुरी में बिजली ट्रांसफार्मर (डीटीआर) के मीटर में गड़बड़ी पाए जाने पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। ऊर्जा मंत्री ने पोलोग्राउंड स्थित जीपीएच जोन का भी निरीक्षण किया। वहाँ अव्यवस्था पाए जाने पर नाराजगी जताई व सुधार के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पोलोग्राउंड स्थित कंपनी मुख्यालय में बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सेवा के लिए कमर कसकर कार्य करें। इस दौरान मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर और अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री तोमर ने पत्रकारों से भी चर्चा की व राज्य शासन की प्राथमिकताओं की जानकारी दी।