राजोद। आज गुलमोहर चौक के रहवासियों द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है। जिसमे सब्जी बाजार में लाल मिर्च की दुकानें अत्यधिक लगने के कारण मोहल्ले में बच्चों एवं बुडो का स्वास्थ प्रभावित हो रहा है तथा एलर्जी एवं स्वांस लेने में तकलीफ होती है। जिससे रहवासियों व व्यापारी परेशान हो गए हैं। प्रति दिन बाजार में बैठे कर व्यापार करने में भी बड़ी समस्या होती है। जिससे सभी परेशान है। ग्राम पंचायत सचिव भारत सिंह सोलंकी को ज्ञापन देकर मिर्ची बाजार को अन्य स्थान पर लगवाने की मांग की गई। इस दौरान सचिन जैन, आशिष सोनी, सुनिल माहेश्वरी, अशोक लोहार, भुरू भाई बोहरा, मेहुल जैन, शब्बीर बोहरा, आयुष माहेश्वरी आदि मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन पंडित महेश शर्मा ने किया।
राजोद – मिर्ची बाजार को अन्य स्थान पर लगवाने हेतु रहवासियों ने सौपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES