अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – साप्ताहिक चेतक की गूंज के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन
राजगढ़। चेतक टाईम्स डॉट कॉम के साप्ताहिक चेतक की गूंज के वार्षिक कैलेंडर का नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर बड़े गुरुदेव मुरारीलालजी भारद्वाज तथा ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बधाई देते हुए कहा कि कैलेंडर में हर पर्व व त्यौहार की जानकारी समाहित की गई है। जो बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर पत्रकार गोपाल सोनी, सुनील बाफना, मुकेश सोलंकी तथा गणेश पाटीदार, विपीन पाण्डेय, हेमंत भारद्वाज, कृष्णा भारद्वाज, डॉ. पुखराज परवार, रक्तमित्र सोहन पटेल, बंटी कुमावत, विक्रम बारोड़, राहुल विरास, योगेश परमार, कंकूसिंह बारोड़ आदि मौजूद थे। आभार संपादक हुकमसिंह राजपूत ने व्यक्त किया।