

सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शाम को कोरोना वेक्सीन पहुची। वेक्सीन पहुचने पर स्वास्थ्य कर्मी उत्साहित दिखे। तथा ढोल व पुष्प माला तथा पुजा कर वैक्सीन को अस्पताल परिसर मे रखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया की प्रथम चरण मे 1459 लोगो को वेक्सीन लगना है। अभी अस्पताल मे 440 कोरोना वेक्सीन आई है। जो सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाईं जायेगी। जिन्हें सोमवार को लगना है उन्हे इसकी सुचना दे दि गई है। अभी जो वेक्सीन प्रथम चरण मे स्वास्थ्य कर्मी, पेरामेडिकल स्टाप, निजी चिकित्सक को लगेगी। हम 1दिन मे 100 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाएंगे। 4 दिन मे जो बचेगे उन्हें 5 वे दिन लगेगी। हमारे द्वरा कोरोना वेक्सीन लगाने की तेयारी पुर्ण कर ली गई हुए। कोरोना वेक्सीन आने के समय सीबीएमओ शिला मुजाल्दा, डॉ. एमएल जैन, बीईई संजय सिगांर , आकाश धुते व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाप उपस्थित रहा।