राजगढ़। श्री आदिनाथ राजेन्द्र श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के अध्यक्ष तीर्थ प्रेरक गच्छाधिपति प.पू. आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरिश्वरजी म.सा. ने श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय के प्रो. राजेन्द्रकुमार शांतिलाल जैन को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की अध्यक्षीय मंत्रणा सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया। प्रो. आरके जैन अनेक सामाजिक, राष्ट्र्रीय, मानव सेवा एवं चिकित्सा सेवा शिविर में अग्रणी रहें है। प्रो. जैन को उनके इष्ट मित्रों सहीत अनेक समाजजनों ने बधाई दी है।