राहुल राठौड़, राजोद। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर कन्या हाई स्कूल बस स्टैंड राजोद पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। उस अवसर पर प्राचार्य जेके शर्मा द्वारा मतदाताओं को एवं स्कूली बालिकाओं अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए व अपने मताधिकार का उपयोग किसी के प्रलोभन से या दबाव में आकर नहीं करने की बात कही। वही शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान देवेन्द्र मेहता, विनोद वेष्णव, शिवनारायण अलोलिया, नारायण कावलिया, राजेश बैरागी, मेड़ा सर, पाटिदार सर, मदारिया सर, सुरज बैरागी व शिक्षक एवं शिक्षिकाए व पत्रकारगण मोजुद थे।
राजोद – राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलवाई शपथ
RELATED ARTICLES