Homeअपना शहरसरदारपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हुआ प्रारंभ,...

सरदारपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हुआ प्रारंभ, पहले दिन 90 को लगा कोरोना का टीका

सरदारपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लडाई अंतिम दौर मे है। महामारी से बचाव के लिये राज्य मे वैक्सीन लगना आरंभ हो चुकी है। टीके की उपलब्ता सीमित होने के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने तय किया की पहले टीके हैल्थ वर्कर को लगे क्योकी इस लडाई मे सबसे आगे वै ही है। उक्त बात सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरदारपुर पर वैक्सीनेशन रूम के निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांन ने की  इसके पुर्व श्री दत्तीगांव ने विधीवत फिता काटकर शुभारंभ किया। श्री दत्तीगांव ने टीके के लेकर कई तरह प्रचारित किया जा रहा है। आपने बताया की न तो मुख्यमंत्री  टीके से डरे है और ना ही मै। प्राथमिकता पहले फ्रंट लाईन वर्कर की है उसके बाद सभी लोग टीके लगायेगे। दत्तीगाव ने डाक्टरो से कहा की आप लोग टीके लगाने वाले को पुरी जानकारी दे कितने दिन मे अंतराल मे टीका लगेगा। दत्तीगांव को इस दौरान एक्रे रील के अभाव, शव वाहन की कमी सहित कई मांगो से अवगत करवाया जिस पर उन्होने कहा की कुछ आवश्यकताओ की पुर्ति समाज के सपंन्न लोगो से मिलकर की जा सकती है। जो यहा पर देना चाहते है उनकी एक बैठक रखकर उनसे सहयोग लिया जाये। साथ ही जल संसाधन, वन विभाग, आरईएस एवं पीडब्लुडी जैसे सरकारी विभाग की भी बैठक रखकर उनसे अस्पताल मे कुछ जनसहयोग लिया जाये। इसके लिये उन्होने एसडीएम बीएस कलेश को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव, सन्नी गर्ग, एसडीएम बीएस कलेश, जनपद पंचायत सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, डाॅ. एमएल जैन, डाॅ. नितीन जोशी, डाॅ नौशाद अली नकवी, बीपीएम राजु गडरिया, डाॅ. पुखराज परवार, संजय सिंगार, शकील हुसैन, सोहन पाटिदार आदि उपस्थित थे। सीबीएमओ डाॅ शीला मुजाल्दा एंव डाॅ जैन के द्वारा मंत्री दत्तीगांव को अस्पताल के नवीन भवन एवं सिवील अस्पताल खोलेने को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर उन्होने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इसके पुर्व सुबह 11 बजे विधायक प्रताप ग्रेवाल के द्वारा फिता काटकर वैक्सीनैशन का शुभारंभ किया गया। जिसमे प्रथम टीका वरिष्ट चिकीत्सक डाॅ एमएल जैन को लगाया गया। इस अवसर पर एसडीएम बीएस कलेश, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गर्ग, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!