राजगढ़। देश के प्रधानमंत्री का स्वस्चता अभियान के प्रति अब बच्चो में भी जागरूकता आ रही है। नगर के जैन चौक के बाल गोपालों ने नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन सौपकर नगर की शान राजगही वाटिका की सफाई की ओर ध्यान आकर्षित किया और मांग की की इस ओर ध्यान दिया जाय और साफ सफाई की जाय ताकि बच्चे वहाँ आसानी से उसका लुप्त उठा सके। साथ ही वहाँ घूम रहे आवारा पशुओ को भी दूर किया जाय जिससे बच्चे भयमुक्त होकर गार्डन का आनंद ले सके। जिस पर सीएमओ ने उन्हें आसवत किया कि शीघ्र ही समस्या को दूर किया जाएगा। इस दौरान नैवेद्य जैन, पार्श्व जैन, उमंग जैन, अरहम जैन, अर्धव जैन आदि उपस्थित थे।
राजगढ़ – बच्चों ने नगर परिषद का ध्यान राजगृही वाटिका की सफाई की ओर किया आकर्षित
RELATED ARTICLES