राजगढ़ – महाविद्यालय मे मनाया मतदाता दिवस, विद्यार्थियों को दिलावाई शपथ
राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में आज महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत मतदाता दिवस कार्यक्रम महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा की अध्यक्षता में व एनएसएस प्रभारी प्रो.सुरेन्द्र रावत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी प्रो.रंजना पाटीदार द्वारा सम्पन्न कराया गया। मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया में जुड़ने के लिये प्रेरित किया तथा मतदान अधिकारी का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। मतदान दिवस के अवसर पर मतदान दिवस की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा के द्वारा दिलावाई गई। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को जुड़नें एवं वोटर आईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान प्रो.सरिता जैन, रासेयो पूर्व जिला संगठक प्रो. आरके जैन, डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. ममता दास, प्रो. पल्लवी गुप्ता, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, महेन्द्र अलावा, विजयाराजे दरबार, दिपेश डांगी, रामेश्वर वसुनिया, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे आदि ने सहयोग प्रदान किया गया।