

सरदारपुर। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में 23 जनवरी को महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र जी बोस की जंयती एवं राज्यस्तरीय जन जागरूकता महिला सुरक्षा अभियान ”सम्मान” का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर मनाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के रूसा वर्ल्ड बैंक प्रभारी प्रो.सरिता जैन की अध्यक्षता में व एनएसएस प्रभारी प्रो.सुरेन्द्र रावत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी प्रो. रंजना पाटीदार द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ नेताजी सुभाषचन्द्र जी बोस के चित्र पर पुष्पहार अर्पित किया गया तथा नेताजी सुभाषचन्द्र जी बोस के जीवन एवं उनके द्वारा भारत की आजादी के लिये किये गये प्रयासो के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई एवं महाविद्यालय परिसर में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये उचित वातावरण के निर्माण एवं आवश्यक जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस बारे में रासेयो पूर्व जिला संगठक प्रो. आरके जैन द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया। इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ. आईएस डावर व डाॅ. स्नेहलता सिंह तथा प्रो.सरिता जैन द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जीवन की घटनाओं से उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिसमें महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं छात्र छात्राओं उपस्थि रहे। डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. ममता दास, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ.राकेश शिन्दे, डाॅ. निधि बाजपेई , डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, महेन्द्र अलावा, स्नेहलता मण्डलोई, विजयाराजे दरबार, दिपेश डांगी, रामेश्वर वसुनिया, महेश उपाध्याय, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे आदि ने सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आरके जैन ने किया एवं आभार एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी रंजना पाटीदार ने व्यक्त किया।