

राजगढ़। वैक्सीन को लेकर लंबे समय से किया जा रहा इंतजार आखिरकार बुधवार खत्म हुआ। स्थानीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गई। प्रातः 9 बजे एसडीएम बीएस कलेश, सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने टीकाकरण का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को टीका लगाया जा रहा हैं। बुधवार को 100 महिलाओं को टीका लगाया जाना था, लेकिन 40 महिलाएं अनुपस्थित रही। इसके चलते शाम 5 बजे तक एएनएम शबनम खान एवं राधा मकवाना द्वारा करीब 60 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान डाॅ. राहुल कुलथिया, डाॅ. लीना भार्गव, आंगनवाड़ी सेक्टर सुपरवाईजर रीना कटारे आदि मौजूद थे। सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि सभी को सूचित किया था, लेकिन कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं आई थी। उन्हें गुरूवार को टीका लगाया जाएंगा।