

राहुल राठौड़, राजोद। जिस वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को घुटने के बल ला दिया था। अब कोरोना से लड़ाई अंतिम दौर में है महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन आरंभ हो चुका है। केंद्र सरकार ने तय किया कि सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स टिके लगाये जाए । क्योंकि इस लड़ाई में सबसे आगे हुए फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स ही आगे थे। बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर वैक्सीनेशन रूम का मेडिकल आफिसर डॉ. ओपी परमार ने विधिवत फिता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता फ्रंट लाइन वर्कर की है उसके बाद सभी लोगों को टिके लगायें। डॉ. परमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिन लोगों को वैक्सीनेशन लगना है उन्हें एक दिन पूर्व एसएमएस से जानकारी मिलेगी जो हमारे पास एक लिस्ट भी है। प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर निलेश लछेटा, सुपरवाइजर रमेश भूरिया, सीताराम ठाकुर, प्रियंका, डॉक्टर पूजा शर्मा, सरोज शर्मा, संगीता ज्योति, जानकी, सागर, आशा एएनएम सीमा, उमा, कविता प्रतिभा आदि स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।