

राजगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस पूर्व छात्रों की उपस्थिति में मनाया गया। सर्वप्रथम विवेकानंद शिक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य बसन्तीलाल लोड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्षता बाबूलाल मामा ने की। साथ ही विद्यालय के कोषाध्यक्ष कांतिलाल जैन एवं साधारण सभा सदस्य शंकरलाल पटेल भी उपस्थित रहे। पूर्व छात्रों द्वारा समस्त विद्यालय परिवार का सम्मान किया गया। प्राचार्य बलराम कुमावत ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने मौलिक कर्तव्य का भी पालन निष्ठा एवं ईमानदारी से कैसे करना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन पूर्व छात्र कृष्णा वड़ख्या ने किया एवं आभार यस पालीवाल ने व्यक्त किया। पूर्व छात्र प्रभारी मीना अवस्थी ने पूर्व छात्रों की समिति गठित की। उपस्थित सभी भैया बहनों को पूर्व छात्रों द्वारा लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।