चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
रिंगनोद – नयापुरा मे युवाओ ने मनाया गणतंत्र दिवस एवं टंट्या भील की जन्म जयंती
रिंगनोद। 72वें गणतंत्र दिवस पर युवा व ग्रामवासी मिलकर हमारी ग्राम पंचायत नयापुरा भवन में तिरंगा लहराया गया। जिसके बाद बाद में ग्राम पोशिया टॉवर में टंट्या भील की जन्म जयंती के उपलक्ष में सभी ग्रामवासी मिलकर चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं टंट्या भिल के बारे बच्चों को बताया गया। इस दौरान मंगूसिंह मावी, महेन्द्र मावी, राहुल मावी, अजय मावी, गजेंद्र मावी, भूपेन्द्र भूरिया, अर्जुन बामनिया, कमलेश पारगी, इंदरसिंह मावी, बिलामसिंह मावी, विशाल डामोर, केकड़िया मावी, विक्रम मेड़ा, सोमजी मावी आदि उपस्थित थे।