राजगढ़ – सेवानिवृत्त हो रहे एसडीओपी शास्त्री का मुस्लिम समाज ने किया सम्मान
राजगढ़। नगर में मुस्लिम समाज द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुस्लिम समाज के इमरान खान ने एसडीओपी श्री शास्त्री के कार्यों की विशेषताएं बताइ साथ ही यह भी बताया कि श्री शास्त्री ने जहां भी कार्यभार संभाला है, वहां की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखा है एवं अब वे अपने पद से कार्यमुक्त होते हुए रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यों की सराहना करते शॉल श्रीफल भेट कर मुस्लिम समाज ने सम्मान किया। कार्यक्रम में राजगढ़ थाना के थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदोरिया का भी सम्मान किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदर हाजी शौकत अहमद खान, मुस्लिम समाज के सदस्य हाजी नाजीम अली, इरफान खान, लियाकत कूरेशी ,नईम खान, इमाम साहब एवं मुस्लिम समाज के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया एवं पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने समाज के सभी सदस्यों से शहर एवं देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।