

राजोद। दत्तीगांव युवा मित्र मंडल व आनंद मंगल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मे सर्वप्रथम संरस्वती माता की पूजा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मौलाना व ड्रैगन11 के बीच हुआ। मौलाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 110 रन सात विकेट के नुकसान में बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन इलेवन ने मात्र 70 रन छह विकेट के नुकसान में बनाएं ओवर की समाप्ति हो गई। मौलाना ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम मौलाना को हर्षवर्धनसिंह दत्तीगांव की ओर से विजेता ट्रॉफी व 21 हजार रुपये का इनाम दिया गया व उपविजेता टीम ड्रैगन इलेवन को रायचंद औसारी साजोद सरपंच प्रतिनिधि की और से ट्रॉफी व 11 हजार का इनाम दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज पत्रकार रमेश रजक व राहुल राठौड़ की ओर से 1051 रूपए दीपक मदारिया को दिया गया। मैन ऑफ द मैच भारत सिंह सोलंकी द्वारा 501 रूपए नरेश दय्या को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया व ओमनारायण सिंह राठौर संदला, विशेष अतिथि राजोद थाना प्रभारी भंवरसिंह वसुनिया, मन्नालाल पुरोहित, रायचंद औसारी सरपंच प्रतिनिधि साजोद,अमृतलाल जाट, अमित सोनी भाजपा मंडल महामंत्री, मुकेश शर्मा पूर्व जनपद सदस्य भाजपा, कालूराम मारू जनपद प्रतिनिधि भाजपा, रामलाल सगीत्रा, जितेंद्र गामड़, जेके शर्मा, रामचंद्र काका, राजेश बैरागी, विपिन जैन, महेंद्र सिंह राठौर, बगदीराम कांकर, भारत सोलंकी, अनिल धाकड़ थे। दत्तीगांव युवा मित्र मंडल के आशीष शर्मा, आशीष जायसवाल, यशवंत जायसवाल, श्याम लाल धाकड़, जगदीश ढाबेवाला, कैलाश काका, बसंती लाल जायसवाल, पिंकू राज जायसवाल, सोनू कांकर, गौरव साहू, रवि हटीला, पुष्पेंद्र जायसवाल, अजय पटेल, धर्मेंद्र प्रजापत, शंकर लाल सोलंकी, राहुल जायसवाल, विजय धाकड़, सुनील सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह राठौर संदला, अनिल चौधरी संदला, प्रदीप सिंह चौहान, राहुल सूर्यवंशी व समस्त कार्यकर्ता व सभी पत्रकारगण भी उपस्थित थे। अंत में दत्तीगांव युवा मित्र मंडल व आनंद मंगल क्रिकेट क्लब ने सभी अतिथियों व युवा साथियो का आभार यंसवंत जायसवाल ने व्यक्त किया।