

सरदारपुर। गुरुवार को ट्राइबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोच समारोह विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समस्त अतिथियों को साफा पहनाकर, पुष्पमालाओ के द्वारा प्रांत महासचिव शिरीन कुरेशी एवं गौरव कुमार निगवाल द्वारा स्वागत किया गया। वही संघ पदाधिकारी लाभू चारण, देवेश चंदेल, राजपालसिह राठोर, अरविन्द भवसर, गोपाल शर्मा, हरीश मारू, रामप्रसाद बाजपेई, अनिल जायसवाल एवं समस्त अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया। आयोजन मे स्वागत भाषण शिरीन कुरेशी, गौरव कुमार निगवाल द्वारा दिया गया एवं पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति को लागू करने कि मांग मंच पर रखी गई। इसके पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा टवेटा की कार्यों की सरहना की एवं पुरानी पेंशन की मांग को समर्थन दिया । आयोजन मे एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री का कोरॉना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए के लिए शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक शैतान सिंह चौहान द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे संगठन के समस्त सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।