अमझेरा। यहाॅ शनिवार को धार कलेक्टर आलोककुमारसिंह 1857 के क्रांतिकारी अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी के पुरातात्तविक किले, महल परिसर सहीत श्री चारभुजानाथ मंदिर का अवलोकन किया तथा बताया कि मंदिर के सरंक्षण के लिए शिघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही महल के किले संरक्षण के लिए भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इसके साथ ही उन्हौने यहाॅ के प्राचिन रत्नेश्वर महादेव मंदिर एवं वहाॅ स्थित बावड़ी का अवलोकन किया तथा महल की शहीद गैलरी, शासकिय अस्पताल, पुलिस थाना, पटवारी कार्यालय एवं थाने पीछे स्थित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। ग्रामिणों की मांग पर उन्हौने यहाॅ टप्पा तहसील कार्यालय खोलने के लिए शासकिय भूमि का निरीक्षण तथा खाले पड़े शासकिय भवनो की भी जानकारी ली। इस दौरान पर अपर कलेक्टर संतोष वर्मा, सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेेश, मुख्यकार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, एसडीओ निर्मल पाटीदार, पंचायत अधिकारी मुकेश पंडित सहीत ग्राम के मन्नालाल शर्मा, शुभम दीक्षित, मुरली कुशवाह, विजयकुमार शर्मा, अर्पित शर्मा आदि अन्य नागरीक उपस्थित थे।
अमझेरा – जिला कलेक्टर ने राजा बख्तावरसिंह का किला, चारभुजा मंदिर का किया अवलोकन, कहा – संरक्षण के लिए उठायेगें कदम
RELATED ARTICLES