

सरदारपुर। तहसील के अमझेरा क्षेत्र के गाँव मुवाड में मवेशी चराने गई सात वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से बालिका बुरी तरह घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बालिका कविता पिता मुकाम अपने काका भुरू के साथ मवेशी चरा रही थी तभी झाड़ियों के पिछे से अचानक आकर तेंदुए ने हमला कर दिया। काका भुरू ने आकर जानवर को भगाया तथा हमले मे घायल लहूलुहान बालिका का मोटरसाइकिल से अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहा डॉ. चौधरी, डॉ. यादव ने बालिका का उपचार किया। आपको बता दे की पूर्व में भी क्षेत्र मे तेंदुए के हमले से बच्चों की मौत हुई है।