धुलेट – धान के बोरे भरकर लें जा रहे ट्रक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे
धुलेट। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग होटल के सामने गुरुवार सुबह 8 बजे झारखंड से अहमदाबाद धान के बोरे भर कर लें जा रहे ट्रक क्रमांक जिजे01 जीटी 5076 को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी। ट्रक के एक साइड की बॉडी उखढकर रोड पर आ गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर रहवासी घरों से बाहर निकल कर आ गए। टक्कर मारने वाले वाहन को ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया और धान की बोरियां करीब 200 फीट तक बिखरी गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ट्रक ड्राइवर अमित कश्यप ने बताया कि मैं अपनी साइट चल रहा था। तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को मेरी और दबाने की कोशिश की तब मेने ट्रक को रोड़ की साइड में चलाया परंतु अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। जिसके बाद डायल हंड्रेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारू रूप से किया। इस अधूरे पड़े नेशनल हाईवे पर आए दिन जाम लगना तथा दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। आए दिन घटनाएं होने के बाद भी एनएचआई द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधूरे पड़े शकंरे मार्ग की वजह से चोरी की घटनाएं भी आए दिन होती रहती है जिस को रोकने के लिए रात में पुलिस द्वारा कानवाई लगाकर वाहनों को छोड़ा जाता है। परंतु फिर भी चोरी जैसी घटना हो ही जाती है।