दसाई। 13 जुलाई 2002 में दसाई नगर को टप्पा तहसील की सौगात मिलने के साथ ही तत्वकालीन उपमुख्यमंत्री जमनादेवी ने श्रीगणेश कर दिया और क्षेत्र सहित आसपास में खुशी का माहौल बन गया था। मगर यह खुशी चंद दिनो के बाद गायब हो गई और टप्पा तहसील कार्यालय बंद हो गया। दसाई में टप्पा तहसील पुनःप्रारम्भ हो इसके लिये नगरवासियो ने काफी प्रयास किये लेकिन सफलता हाथ नही लगी। टप्पा तहसील के लिये विगत दिनो अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया परिणाम रविवार को टप्पा कार्यालय के भवन के सामने क्रमिक भूख हडताल नगरवासियो ने प्रारम्भ कर दी। प्रथम दिवस दिनेश पटेल, मुकेश पटेल, बालमुकुन्द पाटीदार, नरेन्द्र पॅवार, राजेश बैरागी, दिनेश पाटीदार, बन्टी परमार, विक्की राठोर, राकेश नाहर, जगदीश पटेल, कैलाश मारु ,अमृतलाल मारु सहित बडी सख्या में लोगो ने क्रमिक भूख हडताल में टप्पा तहसील को प्रारम्भ कराने के लिये सुबह 10 बजे से षाम 5 बजे तक बैठे। दसाई को टप्पा तहसील की पूनःसौगात मिले दसाई सहित क्षैत्र के हर लोगो की यह उम्मीद बनी हुई हैं । जब तक टप्पा नही तब तक हडताल जारी रहेगी। गांव के दिनेश पटेल ने बताया कि दसाई में जब तक टप्पा तहसील प्रारंभ नहीं होता है तब तक क्रमिक भुख हडताल का कार्य जारी रहेगा। दसाई के विशाल क्षेत्र को देखते हुवे शासन को इस और ध्यान देना चाहिये।
करेंगे कार्रवाई –
मामले में नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर नायब ने कहा कि दसाई में टप्पा तहसील को लेकर क्रमिक भूख हडताल के बारे में ज्ञापन प्राप्त हुआ था। इस सम्बन्ध में आलाअधिकारी को अवगत करा दिया गया हें। एसडीएम बीएस कनेश ने कहा कि दसाई में सप्ताह में दो दिन तहसीलदार का केम्प सोमवार से प्रारम्भ किया जा रहा है। भवंन मिलने पर टप्पा तहसील की कार्यवाही की जावेगी।