

सरदारपुर। विगत दिनों जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ने नर्मदा विकास घाटी प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाक़ात कर सरदारपुर-झाबुआ-थांदला नर्मदा-माही सिचाई परियोजना पर चर्चा की। इस दौरान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री एस उइके ने निर्माण एजेंसी से चर्चा की। तथा बताया कि यह परियोजना अमझेरा के रास्ते होते हुए गुजरेगी। जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ने बताया की क्षेत्र के किसानों को भ्रमित किया जा रहा था कि नर्मदा माही लिंक परियोजना का पानी अमझेरा, राजपुरा, सुल्तानपुर, मारोल खाकेडी, बांदेडी व मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के कुछ गांवों में नहीं जाएगा। जिससे क्षेत्र के किसानों में असंतोष पैदा किया जा रहा था। लेकिन नर्मदा विकास घाटी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि, नर्मदा का जल माही नदी उद्गम स्थल मिंडा में ही मिलाया जाएगा। साथ ही अमझेरा होते हुए मेरे पूरे जिला पंचायत क्षेत्र की समस्त पंचायतो के प्रत्येक खेत मे पाईप लाईन के द्वारा नर्मदा का पानी पहुचाया जाएगा। स्मरणीय है कि जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ने जिला पंचायत सदस्य के तौर पर कस योजना को बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेजा था।