

अमझेरा। 1857 की क्रांति के अग्रदुत अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी का 164 वाॅ बलिदान दिवस को यादगार बनाने के लिए विश्व हिन्दुपरिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाम के समय रात्रि में महल परिसर में एकत्रित होकर महाराणा बख्तावरसिंहजी के चौमुखे महल के आस-पास एवं उनकी अश्वरोहि प्रतिमा के आस-पास पुरे 164 दीपक लगाकर उनके बलिदान और भारत की आजादी के लिए दिये गये उनके योगदान को याद किया गया एवं दो मिनीट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। सुबह भी कार्यकर्ताओं के द्वारा राजा की प्रतिमा पर पूजन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई थी। इस दौरान विक्रमसिंह राठौर, अरविंद परमार, मुकेश चौहान, मोहनिश सोलंकी, बजरंग केवट, पिंटू राठौर, रवि पंवार, दीपक हामड़, महेश परमार, सुनील कुुशवाह, सोनू भाभर, जितेन्द्र परमार, अनील, बाबुलाल भुरिया आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रद्धांजली सभा को जब केबिनेेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाॅव संबोधित कर रहे थे तब उन्हौने भी यही बात कही थी कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले महाराणा के महल परिसर में शहीदों की याद में एक दीपक अवश्य ही हम सभी को लगाया चाहिये ये हमार कर्तव्य भी है।