

रिंगनोद। समीप ग्राम गुमानपुरा में श्री देवनारायण भगवान भागवत, सँवाई भोज बगडावत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। कथा प्रारंभ से पहले श्री राम मंदिर मे कलश का पूजन कर गाँव मे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में युवा धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। वही घोडी पर श्री देवनारायण जी का चित्र रखकर गाँव मे भ्रमण करते हुए श्री देवनारायण मंदिर पर पहुचे। जिसके बाद सात दिवसीय कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा का वाचन संत श्री गोपालजी शास्त्री शांतिकुंज हरिद्वार दीक्षित, मंदसौर वाले के मुखारविंद से गणेश वंदना से शुरुआत की। जिसके बाद गुरु वंदना, के साथ कीर्तन मे “रामनाम बोलो मने हरे राम बोलो” के साथ कथा मे 1700वर्ष पहले नारायण के वंशज के बारे मे वर्णन किया। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे। शाम को आरती के बाद प्रसादी वितरण की गई।