अमझेरा। समीपस्थ माही उद्गम स्थल ग्राम मिण्डा में शनिवार कोे माहीबीज पर माहीमाता जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धुमधाम के साथ मनाया गया जिसके तहत सुबह बैंड-बाजो के साथ कलश-चुनरी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएॅ भजन गाती हुई चल रही थी एवं युवा माही माता के जयकारे लगा रहे थे। यात्रा का मंदिर परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया एवं उपस्थित ग्रामिणजनों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा माही माता को ढोेल-ढमाके के साथ चुनरी ओढ़ाई गई एवं माताजी का मनोहारी श्रंगार किया गया। इस मौके पर हवन-पूजन एवं पुर्णाहुति के बाद आरती उतार कर प्रसादी का वितरण किया गया तथा आयोेजित भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नेे महाप्रसादी का लाभ उठाया।
अमझेरा – माही उद्गम स्थल मिण्डा में धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया माहीमाता का जन्मोत्सव
RELATED ARTICLES